चैनपुर में खुला निर्भया सेना का कार्यालय
चैनपुर: देश के आधा दर्जन राज्यों के बाद निर्भया सेना ने अपना पांव बिहार के कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड में फैलाना शुरू किया है. यह संगठन महिलाओं के मान सम्मान व सुरक्षा के प्रति पूरी तरह से समर्पित है. ये बातें निर्भया सेना के संस्थापक सह रेल व वित्त मंत्रालय के सदस्य सतीश मिश्रा […]
चैनपुर: देश के आधा दर्जन राज्यों के बाद निर्भया सेना ने अपना पांव बिहार के कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड में फैलाना शुरू किया है. यह संगठन महिलाओं के मान सम्मान व सुरक्षा के प्रति पूरी तरह से समर्पित है.
ये बातें निर्भया सेना के संस्थापक सह रेल व वित्त मंत्रालय के सदस्य सतीश मिश्रा उर्फ बाबा ने कहीं. वह प्रखंड मुख्यालय स्थित चैनपुर बाजार में कार्यालय का उद्घाटन कर रहे थे. उन्होंने कहा कि इस संगठन से जुड़ने के लिए किसी सदस्यता शुल्क की आवश्यकता नहीं है. इसलिए किसी भी जाति, धर्म व संप्रदाय के लोग भाग ले सकते हैं.
इस दौरान श्री मिश्रा ने पत्रकारिता जगत से जुड़े संत कुमार कैमूरी को साल देकर सम्मानित करते हुए कहा कि निर्भया सेना का संगठन का जन्म तीन जून, 2013 को देश के कई आलाधिकारियों के मार्ग दर्शन में हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता सेना के प्रदेश सचिव मोहम्मद ताहा खां व संचालन प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद सेठ ने किया. इस मौके पर आइ खान, रमेश तिवारी, विभा देवी, रानी देवी व बसंती देवी सहित कई लोग मौजूद थे. फोटो. 13.कार्यालय का उद्घाटन करते सतीश मिश्रा.