अंतरराज्यीय अपराधी चढ़ा हत्थे

कई घटनाओं को दे चुका हैं अंजाम दुर्गावती. स्थानीय पुलिस ने एक अंतरराज्यीय अपराधी सरैयां गांव के पंकज बैठा को शनिवार की रात गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भभुआ जेल भेज दिया. बताया जाता है कि पंकज बैठा ने यूपी व बिहार में दर्जनों लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2014 9:03 PM

कई घटनाओं को दे चुका हैं अंजाम दुर्गावती. स्थानीय पुलिस ने एक अंतरराज्यीय अपराधी सरैयां गांव के पंकज बैठा को शनिवार की रात गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भभुआ जेल भेज दिया. बताया जाता है कि पंकज बैठा ने यूपी व बिहार में दर्जनों लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है. करीब छह माह पहले यूपी के सैय्यदरजा थाना क्षेत्र में एक ट्रक चालक से लूटपाट की थी. वहीं, उसपर आरा जेल से अपने एक साथी को भगाने का भी आरोप है. हालांकि, उस दौरान पुलिस ने चौकसी बरतते हुए इसके एक साथी को पकड़ लिया. वहीं, पंकज बैठा भागने में सफल रहा. तब से आरा पुलिस भी इसकी तलाश कर रही थी. इसके अलावा करीब चार माह पहले इस अपराधी ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से खजुरा बाजार के व्यवसायी लालमन साह पर गोली भी चलाई थी. संयोग ठीक रहा कि व्यवसायी को गोली नहीं लगी. व्यवसायी ने इसके विरुद्ध दुर्गावती थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इधर, थानाध्यक्ष श्री राम सिंह ने बताया कि पकड़े गये अपराधी ने 16 दिसंबर 2014 को खजुरा बाजार स्थित सरकारी शराब की दुकान का शटर तोड़ कर 80 हजार रुपये की चोरी की थी. ………………..फोटो…………….10. गिरफ्तार बदमाश……………………………..

Next Article

Exit mobile version