‘सभी को एक साथ लेकर चलने वाली पार्टी है कांग्रेस’
भभुआ (नगर). रविवार को भभुआ स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस नेताओं ने कांग्रेस की 130 वीं व कांग्रेस सेवा दल का 98 वां स्थापना दिवस मनाया. इस अवसर पर एक सभा का आयोजन किया गया. इसमें उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला संगठन प्रभारी सरफराज आलम ने कहा कि कांग्रेस सभी को […]
भभुआ (नगर). रविवार को भभुआ स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस नेताओं ने कांग्रेस की 130 वीं व कांग्रेस सेवा दल का 98 वां स्थापना दिवस मनाया. इस अवसर पर एक सभा का आयोजन किया गया. इसमें उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला संगठन प्रभारी सरफराज आलम ने कहा कि कांग्रेस सभी को साथ लेकर चलनेवाली पार्टी है. सभा के अंत में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला अनुसूचित जाति एवं जनजाति के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष वीरेंद्र राम को बनाये जाने पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक चौधरी एवं नरेंद्र कुमार विकल को बधाई दी गयी. सभा में शंभु सिंह पटेल, दीना नाथ गिरी, राजीव रंजन पांडेय सहित कई कांग्रेसी उपस्थित रहें. .फोटो… 7. कांग्रेस कार्यालय शहीद भवन में पार्टी की स्थापना दिवस मनाते कांग्रेसी