मंत्रों के उच्चरण से भक्तिमय हुआ माहौल

भभुआ (नगर) : गायत्री प्रज्ञापीठ के परिसर में रविवार को अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से आयोजित चार दिवसीय गायत्री महायज्ञ हवन यज्ञ के साथ संपन्न हुआ. इस दौरान पूरा माहौल वैदिक मंत्रों से गूंज उठा. इस दौरान गायत्री परिवार के करीब पांच हजार श्रद्धालुओं ने यज्ञ में भाग लेकर पुण्य में अपनी भागीदारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 6:54 AM

भभुआ (नगर) : गायत्री प्रज्ञापीठ के परिसर में रविवार को अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से आयोजित चार दिवसीय गायत्री महायज्ञ हवन यज्ञ के साथ संपन्न हुआ.

इस दौरान पूरा माहौल वैदिक मंत्रों से गूंज उठा. इस दौरान गायत्री परिवार के करीब पांच हजार श्रद्धालुओं ने यज्ञ में भाग लेकर पुण्य में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की. लोगों ने मांग गायत्री से सुख-समृद्धि की कामना करते हुए विश्व में शांति की मांग की. यज्ञ के बाद भंडारा का भी आयोजन किया, जहां कई लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. इसके बाद मधु पांडेय ने अपने संगीत से मौजूद भक्तों का को को झूमने पर मजबूर कर दिया.

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रंग बहादुर पांडेय ने प्रो मनोज कुमार सिन्हा को सक्रिय सहयोग के लिए अंगवस्त्र के साथ प्रशस्ति पत्र सौंपा. वहीं, प्रो सिन्हा ने कार्यक्रम में आये संतों व व्यवस्थापक रंग बहादुर पांडेय को शॉल भेंट कर आशीर्वाद दिया. इस मौके पर शैलेश कुमार, जयप्रकाश जायसवाल व ददन सिंह सहित सैकड़ों कई उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version