झोपड़ी के साथ सभी सामान व बाइक भी राख फोटो 12 आग से जले सामान को देखते ग्रामीण प्रनिधि, नुआंव बुधवार की दोपहर कुछिला थाना क्षेत्र के कठौड़ा गांव में फूस की एक झोपड़ी में आग लग जाने से घर के अंदर रखे राशन, कपड़े, बाइक समेत 25 मुर्गियां जलकर राख हो गयीं, जबकि आग की आंच से एक 16 वर्षीय किशोरी भी झुलस गयी है. साथ ही आग की चपेट में आकर तीन पक्के मकान को नुकसान हुआ है. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार ने परिजनों से मिल आपदा के तहत मिलने वाले मुआवजे को लेकर हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया है. इस घटना की जानकारी होने के बाद पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि गणेश बैठा ने सीओ दिलीप कुमार को भी घटना की जानकारी दी. सीओ ने हलका कर्मचारी गुरुदेव कुमार को मौके पर भेज आग से हुई क्षति का आकलन कर रिपोर्ट मांगी है. उसके बाद आपदा के तहत मिलने वाली सहयोग राशि दी जायेगी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार की दोपहर कठौड़ा गांव के लालन राम, बब्बन राम व मुन्ना राम की झोपड़ी में आग लग गयी. उनके दो पक्के मकान भी चपेट में आ गये. बताया जाता है कि आग की लपटें इतनी तेज थीं कि झोपड़ी में रखे खाने-पीने के समान के साथ एक नयी बाइक समेत 25 मुर्गियां जल कर राख हो गयीं. 16 वर्षीय बेटी प्रतिभा भी आंच की चपेट में आ गयी, जिसे पास के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है. आग कैसे लगी, इसकी जानकारी अभी परिजनों को भी नहीं है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. हलका कर्मचारी की ओर से क्षति की रिपोर्ट बना ली गयी है, जिसे सीओ को भेजी जायेगी. पीड़ित परिजनों को मुखिया प्रतिनिधि गणेश बैठा ने अपनी जेब से 2000 रुपये का सहयोग दिया है.
झोपड़ी में लगी आग से 25 मुर्गियां जलीं, किशोरी भी झुलसी
झोपड़ी के साथ सभी सामान व बाइक भी राख
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement