मड़ई में आग लगने से 25 बकरा-बकरी जल कर खाक
A fire broke out in the thatched mud of Pintu Musahar in the Mahadalit basti of Baradih village on Saturday afternoon, gutting 25 goats
रामपुर. अप्रैल माह शुरू होने से पहले ही प्रखंड में गर्मी का प्रकोप दिखाने लगा है. यहां बाराडीह गांव की महादलित बस्ती में पिंटू मुसहर के फूस की मड़ई में शनिवार को दोपहर में अचानक आग लग जाने से 25 बकरा-बकरी जल कर खाक हो गये. आग कब और कैसे लगी, किसी को कुछ पता नहीं चला. ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू करने का प्रयास किया गया, तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी, किसी की एक न चली कि बकरियों को बाहर निकाला जा सके. आग पूरी तरह फूस की मड़ई को अपनी लपेटे में ले चुका था, जिसमें अन्य सामान सहित सभी बकरा-बकरी जल कर खाक हो गये. पीड़ित व पीड़िता के परिजन गांव में ही पीडीएस की दुकान पर राशन लेने गये थे. जानकारी के अनुसार, पीड़ित उक्त गांव के श्री राम मुसहर के पुत्र पिंटू मुसहर ने बताया मैं अपने परिवार के साथ पीडीएस दुकान पर गांव में ही राशन लेने गया था, तभी गांव में हो हल्ला हुआ कि पिंटू मुसहर की मड़ई में आग लग गयी है. मैं जैसे ही अपना नाम सुना दौड़ कर अपने परिवार के साथ घर पहुंचा, तो देखा कि मेरी मड़ई पूरी तरह जल चुकी है और उसमें मेरे 25 बकरा-बकरी जलकर खाक हो गये हैं. ग्रामीणों द्वारा आग बुझाने का भरपूर प्रयास किया गया, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक सबकुछ जलकर खाक हो गया. आग कब और कैसे लगी किसी को कुछ पता नहीं है. उसी दौरान किसी ग्रामीण द्वारा प्रखंड प्रमुख घूरा सिंह को सूचना दी गयी थी. प्रमुख द्वारा थाना और अंचल को सूचित किया गया था. तत्काल सूचना पाकर थानाध्यक्ष विकास कुमार अग्नि शामक व दल बल के साथ स्थल पर पंहुचे, तब तक आग सब कुछ अपनी चपेट में ले चुकी थी. आग आगे न बढ़ी, तब तक गांव के ग्रामीणों द्वारा काफी मशक्कत कर चिंगारी व आग को बुझा दिया गया था. वहीं, राजस्व कर्मचारी के स्थल पर जाकर जांच पड़ताल कर रिपोर्ट सीओ को देने की बात कही गयी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की गयी, जिसमें 25 बकरा-बकरी जल कर खाक हो गये हैं. आग कैसे लगी किसी को कुछ पता नहीं है. पीड़ित द्वारा आवेदन देने की बात कही गयी है. आवेदन प्राप्त होते ही आगे की कार्यवाही की जायेगी.