सड़क पर जल जमाव से लोग परेशान

घरों में घुस राहा नाली का पानी कुदरा. कुदरा बाजार में थाना के समीप सड़क झील में तब्दील हो गयी है, जिसके कारण लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. घरों में नाली का पानी घुस रहा है. क्या कहते हैं बाजारवासी बाजार वासी उपेंद्र यादव ने बताया कि मेरी दुकान यहीं पर है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 5:02 PM

घरों में घुस राहा नाली का पानी कुदरा. कुदरा बाजार में थाना के समीप सड़क झील में तब्दील हो गयी है, जिसके कारण लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. घरों में नाली का पानी घुस रहा है. क्या कहते हैं बाजारवासी बाजार वासी उपेंद्र यादव ने बताया कि मेरी दुकान यहीं पर है. नाली जाम हो जाने से सड़क पर पानी बह रहा है, जिससे दुकान पर ग्राहक नहीं आ पा रहें हैं. दिनेश कुमार ने बताया कि नाली जाम होने से नली का पानी घर में घुस रहा है. पानी की निकासी नहीं होने से परेशानी हो रही है.क्या कहती हैं मुखिया लोगों द्वारा इसकी जानकारी दी गयी है. घटनास्थल का जायजा लिया हूं. पानी निकासी की व्यवस्था की जा रही है. मीरा देवी, मुखिया …………………..फोटो………1. सड़क पर बह रहा नाली का पानी …………………………………

Next Article

Exit mobile version