विज्ञान प्रदर्शनी को देख खुश हुए अभिभावक

पुसौली. स्थानीय डीएवी पुसौली में लगा विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों द्वारा विभिन्न स्टॉलों पर कई तरह के घर में उपयोगी वस्तुओं से बनाये गये औजार देख अभिभावक एवं अतिथि देख खुश हो गये. विज्ञान प्रदर्शनी में पानी, सिरीज, पाइप, लकड़ी में सहयोग से बनाये गये जेसीबी मशीन देख सभी हैरान रह गये, जिसमें नीतीश, अविनाश, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 7:03 PM

पुसौली. स्थानीय डीएवी पुसौली में लगा विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों द्वारा विभिन्न स्टॉलों पर कई तरह के घर में उपयोगी वस्तुओं से बनाये गये औजार देख अभिभावक एवं अतिथि देख खुश हो गये. विज्ञान प्रदर्शनी में पानी, सिरीज, पाइप, लकड़ी में सहयोग से बनाये गये जेसीबी मशीन देख सभी हैरान रह गये, जिसमें नीतीश, अविनाश, सुभद्रा पलक, ज्योति सना शामिल थी. वहीं सुभद्रा कुमारी ग्रुप द्वारा आज के परिवेश में जगह के अभाव में फूल-पौधे कैसे लगाएं, उसके आधारित पर एक मॉडल बनायी थी जो स्वीटरजरलैंड में पहली बार इस तरह का प्रयोग हुआ था जो चरखा की ताह बना कर ऊपर,नीचे, दायें, बायें मे मिट्टी भर कर पौधा लगाया थी, जिसे देख अतिथि एवं मुख्य अतिथि ने कहा कि बच्चे जो प्रदर्शनी लगाये है उससे हमलोगों को सीख लेनी चाहिए. सोच से ही तरक्की होती है…………………फोटो………..14. लगा प्रदर्शनी15. मॉडल दिखाती छात्राएं …………………………….एक से अनिश्चित काल हड़ताल पर जायेगी आशाकुदरा. स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत आशा एक जनवरी से वेतन भुगतान सहित अन्य मामले को लेकर हड़ताल पर जायेगी.

Next Article

Exit mobile version