पोशाक व साइकिल के दिये गये रुपये
पोशाक के 98 हजार व साइकिल योजना के दो लाख 85 हजार रुपये वितरित भभुआ (कोर्ट). उत्क्रमित मध्य विद्यालय केंवा में पोशाक और साइकिल योजना में तीन लाख 83 हजार रूपये का वितरण कर दिये गये. उत्क्रमित मध्य विद्यालय केंवा के प्रधानाध्यापक रवींद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि रुपये वितरण समारोह में उपस्थित स्थानीय विधायक […]
पोशाक के 98 हजार व साइकिल योजना के दो लाख 85 हजार रुपये वितरित भभुआ (कोर्ट). उत्क्रमित मध्य विद्यालय केंवा में पोशाक और साइकिल योजना में तीन लाख 83 हजार रूपये का वितरण कर दिये गये. उत्क्रमित मध्य विद्यालय केंवा के प्रधानाध्यापक रवींद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि रुपये वितरण समारोह में उपस्थित स्थानीय विधायक ब्रज किशोर बिंद के हाथों 98 बच्चों को पोशाक योजना में 98 हजार रुपये एवं साइकिल योजना में 114 बच्चों के बीच दो लाख 85 हजार रुपये वितरित किये गये.