आसपास के गांवों के लोगों में है दहशत मौके पर जुटे लोगों की आहट पर बाघ भागा निकटवर्ती जंगल की ओर भभुआ (सदर)/चैनपुर. आतंक का पर्याय बने बाघ ने एक बार फिर कैमूर में दहशत मचा दी है. सोमवार को चैनपुर थाना क्षेत्र के लोहरा गांव में पहुंचे बाघ ने चार लोगों पर हमला कर उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया. बाघ के हमले में घायल हुए लोग गांव के दक्षिण नहर के समीप गये हुए थे इसी दौरान वहां झाड़ी में छुपे बाघ ने हमला कर दिया. बाघ के हमले में लोहरा गांव के बादामी देवी (38 वर्ष), सुदर्शन विंद (32 वर्ष), अर्जुन ठाकुर (28 वर्ष) और कमलेश विंद (23 वर्ष) बुरी तरह से घायल हो गये. बाघ के हमले से घायल सुदर्शन विंद को बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया. बाघ के हमले के फौरन बाद गांव वालों के मशाल व डंडा लेकर जब घटना स्थल पर दौड़े तब तक बाघ गांव के पास के निकटवर्ती जंगल में भाग गया. बाघ की सूचना मिलते ही वन विभाग के रेंेजर बीएन मांझी व चैनपुर थानाध्यक्ष वीरेंद्र पासवान पूरे दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर बाघ द्वारा लोगों पर हमला करने और बाघ के भागने की दिशा की जानकारी ली. घटनास्थल पर बाघ द्वारा लोगों को घायल कर देने की सूचना पर फौरन पहुंचे. कैमूर रेंजर द्वारा यह घोषणा की गयी कि बाघ के हमले में घायल हुए लोगों के इलाज का खर्चा वन विभाग वहन करेगी. बाघ के एक बार पुन: कैमूर में पहुंचने से आस पास के ग्रामीण दहशत में पड़े हुए हैं. वहीं बाघ भी इतना शातिर है कि लोगों पर हमला करने के बाद वह पुन: दूसरे क्षेत्र का रुख कर ले रहा है लोग बस क्यास लगाते रह जा रहे हैं.
बाघ ने फिर किया चार लोगों को घायल
आसपास के गांवों के लोगों में है दहशत मौके पर जुटे लोगों की आहट पर बाघ भागा निकटवर्ती जंगल की ओर भभुआ (सदर)/चैनपुर. आतंक का पर्याय बने बाघ ने एक बार फिर कैमूर में दहशत मचा दी है. सोमवार को चैनपुर थाना क्षेत्र के लोहरा गांव में पहुंचे बाघ ने चार लोगों पर हमला कर […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है