महिला फुटबॉल में बिहार ने यूपी को 5-0 से हराया

भभुआ (सदर). 37वीं राष्ट्रीय महिला फुटबॉल चैंपियनशिप में सोमवार को फुटबॉल मैच में बिहार ने उत्तर प्रदेश को एकतरफा हुए मुकाबले में 5-0 से हरा कर अगले चक्र में प्रवेश किया. वहीं दूसरे मैच में उत्तराखंड और मध्य प्रदेश का मुकाबला 1-1 से ड्रा रहा. बिहार पूरे समय तक मैच पर अपना दबदबा बनाये रखा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 8:03 PM

भभुआ (सदर). 37वीं राष्ट्रीय महिला फुटबॉल चैंपियनशिप में सोमवार को फुटबॉल मैच में बिहार ने उत्तर प्रदेश को एकतरफा हुए मुकाबले में 5-0 से हरा कर अगले चक्र में प्रवेश किया. वहीं दूसरे मैच में उत्तराखंड और मध्य प्रदेश का मुकाबला 1-1 से ड्रा रहा. बिहार पूरे समय तक मैच पर अपना दबदबा बनाये रखा. बिहार व यूपी मैच के निर्णायक मुख्य रोशन अली, मैदानी निर्णायक के रूप में मो कबीर अली और अब्दुल अयूब रहे. उत्तराखंड व एमपी के मैच में मुख्य निर्णायक राम प्रसाद सिंह, मैदानी निर्णायक के रूप में केराव व अब्दुल अयूब रहे. मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार कैमूर जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष रामयश कुशवाहा व मुखिया संघ के उपाध्यक्ष अशोक यादव द्वारा प्रदान किया गया. मैच के दौरान मुख्य रूप से आयोजन सचिव निर्मल सिंह यादव, एएसपी अभियान मनोज कुमार यादव, अरबिंद चौबे, बिरजू सिंह पटेल व दिव्यांशु कुमार आदि खेल प्रेमी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version