कई विद्यालयों में दी गयी छात्रवृत्ति की राशि

भभुआ (कैमूर). जिले के कई विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को साइकिल व पोशाक के रुपये दिये गये. प्रखंड के उच्च विद्यालय सोनहन में भूमिदाता रामाअशीष सिंह अधिवक्ता व प्रधानाचार्य वशिष्ठ राम की मौजूदगी में साइकिल व पोशाक के रुपये दिये गये. वहीं मध्य विद्यालय अखलासपुर में वर्ग छह, सात व आठ के 299 छात्र-छात्राओं को दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 7:02 PM

भभुआ (कैमूर). जिले के कई विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को साइकिल व पोशाक के रुपये दिये गये. प्रखंड के उच्च विद्यालय सोनहन में भूमिदाता रामाअशीष सिंह अधिवक्ता व प्रधानाचार्य वशिष्ठ राम की मौजूदगी में साइकिल व पोशाक के रुपये दिये गये. वहीं मध्य विद्यालय अखलासपुर में वर्ग छह, सात व आठ के 299 छात्र-छात्राओं को दो लाख नौ हजार तीन रुपये प्रधानाध्यापक विजय सिंह के पर्यवेक्षक रवींद्र राय व मुखिया की मौजूदगी में दिये गये. आदर्श इंटर स्तरीय विद्यालय भभुआ के प्राचार्य डॉ मोहन मिश्र की अध्यक्षता में छात्रों को साइकिल के रुपये व छात्राओं को पोशाक रुपये दिये गये.

Next Article

Exit mobile version