पत्नी ने पति पर लगाया हत्या की साजिश का आरोप

भभुआ (कोर्ट): अखलासपुर के शृंगार राम की बेटी गीता देवी ने भभुआ के अनुमंडल पदाधिकारी के यहां अपने पति मनिहारी के सुखई राम के विरुद्ध सनहा दर्ज कराया है. महिला का आरोप है कि उसके पति उसकी हत्या की साजिश रच रहे हैं. गीता देवी ने अपने आवेदन में बताया है कि उसकी शादी मनिहारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 6:03 PM

भभुआ (कोर्ट): अखलासपुर के शृंगार राम की बेटी गीता देवी ने भभुआ के अनुमंडल पदाधिकारी के यहां अपने पति मनिहारी के सुखई राम के विरुद्ध सनहा दर्ज कराया है. महिला का आरोप है कि उसके पति उसकी हत्या की साजिश रच रहे हैं. गीता देवी ने अपने आवेदन में बताया है कि उसकी शादी मनिहारी के सुखई राम के साथ पांच वर्ष पूर्व हुई थी.

जब वह अपने मायके अखलासपुर से विदा हो कर अपने ससुराल मनिहारी गयी तब से ही उसके साथ अभद्र व्यवहार होने लगा. महिला का आरोप है कि उसके देवर उदई राम की विधवा रीना कुंवर से उसके पति के नाजायज संबंध हैं. उसने जब इसका विरोध शुरू किया, तो पति ने मारपीट की व घर से निकालने की धमकी भी दी. वह पिछले दो-तीन वर्षों से अपने मायके अखलासपुर में रह रही है.

उसने अपने आवेदन में लिखा हैं कि उसका पति अखलासपुर आकर उसे जबरदस्ती उठा ले जाना चाहता है. उसने आशंका जतायी है कि पति उसे अखलासपुर से मनिहारी ले जाकर उसकी हत्या की साजिश रच रहा है. इस बाबत महिला गीता ने अनुमंडल पदाधिकारी से सुरक्षा की गुहार लगायी है.

Next Article

Exit mobile version