नये साल के जश्न में डूबे रहे लोग

मोहनिया (सदर). नये वर्ष का आगाज होते ही युवा सहित बच्चों व बूढ़े लोगों में भी नये साल का उमंग सर चढ़ कर बोल रहा था. मोहनिया से युवाओं की टोली गाडि़यों से पिकनिक स्पॉटों के लिए रवाना हुए. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में युवा व बच्चों की टोली पिकनिक मनाने खलिहान में भी पहुंची. वहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2015 5:03 PM

मोहनिया (सदर). नये वर्ष का आगाज होते ही युवा सहित बच्चों व बूढ़े लोगों में भी नये साल का उमंग सर चढ़ कर बोल रहा था. मोहनिया से युवाओं की टोली गाडि़यों से पिकनिक स्पॉटों के लिए रवाना हुए. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में युवा व बच्चों की टोली पिकनिक मनाने खलिहान में भी पहुंची. वहीं बड़ी संख्या में लोग मोहनिया के महावीर मंदिर, शृंगोरेश्वर महादेव मंदिर, सती मां मंदिर सहित कई धार्मिक स्थलों पर पूजा-अर्चना कर अपने नये वर्ष के मंगलमय होने की कामना की. पिकनिक के जश्न का रंग युवाओं पर इस कदर चढ़ा कि युवा म्यूजिक की धुन पर थिरकते पिकनिक स्पॉट पहुंचे. वहीं नये वर्ष पर मोहनिया सहित ग्रामीण क्षेत्रों में शराब की बिक्री भी परवान पर रही. आसमान में बादल छाये रहने से ठंड से लोगों को राहत मिली. मौसम और भी खुशगवार हो गया जिसका लोगों ने खूब आनंद उठाया, लोग एक दूसरे को नये वर्ष की बधाइयां देने में व्यस्त रहे.

Next Article

Exit mobile version