19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये साल के जश्न में डूबे रहे लोग

भभुआ(नगर): नये साल का स्वागत ग्रीन सिटी भभुआ सहित पूरा जिला के लोगों ने जोश-खरोश के साथ किया. गुरुवार की अहले सुबह से ही हो रही बारिश की बूंदा-बांदी के बावजूद भी लोगों में नये साल का जोश ठंडा पड़ने का नाम नहीं ले रहा था. लोग नये साल को पूरे जोशो-खरोश के साथ मनाने […]

भभुआ(नगर): नये साल का स्वागत ग्रीन सिटी भभुआ सहित पूरा जिला के लोगों ने जोश-खरोश के साथ किया. गुरुवार की अहले सुबह से ही हो रही बारिश की बूंदा-बांदी के बावजूद भी लोगों में नये साल का जोश ठंडा पड़ने का नाम नहीं ले रहा था. लोग नये साल को पूरे जोशो-खरोश के साथ मनाने को लेकर काफी उत्साहित दिख रहे थे. नये साल को लेकर बूढ़े, बच्चे और युवा कोई भी किसी से कमतर नहीं दिखे. हर लोग सुबह से लेकर देर शाम तक नये साल को उत्साह भरे माहौल में गुगारे.

युवाओं ने मचाया धमाल

नये साल को लेकर जिले के विभिन्न पिकनिक स्पॉटों पर युवा वर्गो ने खूब धमाल मचाया. इस दरम्यान युवाओं ने पिकनिक स्पॉटों पर खाने-पीने के अलावा डांस और मस्ती के लिए डीजे की व्यवस्था कर रखी थी, जहां युवा वर्ग डीजे की धुन पर खूब थिरके. इस बीच पिकनिक स्पॉटों पर नजारा देखते ही बन रहा था. खाने पीने के विभिन्न व्यंजनों में कहीं लिट्टी-चोखा तो कहीं नॉनवेज लोगों ने बनाया-खाया. लोग एक दूसरे को नये साल की हार्दिक बधाई देते नजर आये.

लोगों ने किया नये अंदाज में नये साल का स्वागत : 2015 की पहली तारीख को लोगों ने नये अंदाज में नये साल का स्वागत किया. इस बीच लोगों ने बुधवार की रात 12 बजते ही मोबाइल फोन, फेसबुक आदि से अपने नाते-रिश्तेदारों और इष्ट मित्रों को मैसेज कर नये साल की शुभकामनाएं दी.

इसको लेकर बुधवार की देर शाम से गुरुवार की देर रात तक लोगों के मोबाइल फोन एक दूसरे के बधाई संदेश को लेकर घनघनाते रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें