शॉट सर्किट से किराना स्टोर में लगी आग
दुकान बंद कर दुकानदार गया था नमाज पढ़ने, इसी दौरान लगी आग भभुआ (सदर). शहर के एक किराना जनरल स्टोर में शुक्रवार को बिजली के शॉट सर्किट से आग लग गयी. दुकान में आग लगने के वक्त दुकानदार दुकान बंद कर गया हुआ था नमाज पढ़ने. इसी दौरान दुकान में आग लग गयी. जानकारी के […]
दुकान बंद कर दुकानदार गया था नमाज पढ़ने, इसी दौरान लगी आग भभुआ (सदर). शहर के एक किराना जनरल स्टोर में शुक्रवार को बिजली के शॉट सर्किट से आग लग गयी. दुकान में आग लगने के वक्त दुकानदार दुकान बंद कर गया हुआ था नमाज पढ़ने. इसी दौरान दुकान में आग लग गयी. जानकारी के मुताबिक शहर के वार्ड नंबर 22 स्थित इरफान किराना जनरल स्टोर में शुक्रवार की दोपहर एक बजे अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. दुकान का मालिक अहमद अपनी दुकान बंद कर नमाज पढ़ने गया हुआ था. आसपास के दुकानदारों ने निकलते धुएं को देख इसकी तत्काल सूचना दुकान के मालिक को दी. सूचना मिलने के तुरंत बाद पहुंचे दुकानदार ने दुकान को खोला, तो आग दुकान में रखे समानों तक जा पहुंची थी. दुकान के मालिक व आसपास के लोगों ने अंदर रखे सामान को बाहर निकाला व किसी तरह से काबू पाया. लेकिन,तबतक काफी क्षति हो चुकी थी.वहां मौजूद लोगों का कहना था कि अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो यह आग आसपास के दुकानों में भी फैल जाती. फोटो……………..1. शहर के वार्ड नंबर 22 स्थित किराना स्टोर में लगी आग के बाद दुकान से सामान बाहर निकालते लोग विद्यालय जा रही छात्रा को कुत्ते ने काटा भभुआ (सदर). शुक्रवार को घर से विद्यालय पढ़ने के लिए निकली एक आठ वर्षीय छात्रा को कुत्ते ने काट कर जख्मी कर दिया. चैनपुर थाना क्षेत्र के कुरंई गांव की रहनेवाली आठ वर्षीय छात्र आरती कुमारी शुक्रवार की सुबह नौ बजे घर से विद्यालय पढ़ने जा रही थी. इसी दौरान घर के समीप सड़क पर बैठे एक कुत्ते ने उसे काट लिया. कुत्ते के काटे जाने से छात्रा घायल हो गयी. बाद में सूचना मिलने पर परिजन पहुंचे व उसे सदर अस्पताल लेकर आये.