एसडीपीओ निर्मला कुमारी ने अपना पदभार सौंपा
भभुआ(कार्यालय). भभुआ की एसडीपीओ निर्मला कुमारी ने गुरुवार को अपना पदभार नये पदस्थापित एसडीपीओ के गुरुवार तक नहीं आने की स्थिति में मुख्यालय डीएसपी राजन सिन्हा को सौंप दिया. सूत्रों के मुताबिक नये एसडीपीओ के रविवार तक आने की सूचना है. ऐसे स्थिति में एसडीपीओ निर्मला कुमारी ने गुरुवार को अपना पदभार मुख्यालय डीएसपी को […]
भभुआ(कार्यालय). भभुआ की एसडीपीओ निर्मला कुमारी ने गुरुवार को अपना पदभार नये पदस्थापित एसडीपीओ के गुरुवार तक नहीं आने की स्थिति में मुख्यालय डीएसपी राजन सिन्हा को सौंप दिया. सूत्रों के मुताबिक नये एसडीपीओ के रविवार तक आने की सूचना है. ऐसे स्थिति में एसडीपीओ निर्मला कुमारी ने गुरुवार को अपना पदभार मुख्यालय डीएसपी को सौंप दिया. आशा कार्यकर्ताओं का धरना जारी भभुआ(ग्रामीण). आशा कार्यकर्ता संघर्ष समिति कैमूर का धरना अनवरत 24 घंटे शुक्रवार को भभुआ सदर अस्पताल के प्रांगण में जारी रहा. जिसमें जिले के सभी प्रखंडों के आशा कार्यकर्ता धरने में उपस्थित रही. गौरतलब है कि अपने नियमित करने व वेतनमान सहित 10 सूत्री मांग को लेकर कैमूर जिले की सभी आशा कार्यकर्ता भभुआ सदर अस्पताल में धरने पर बैठ गयी हैं. आशा कार्यकर्ताओं ने मांग नहीं मानने पर आंदोलन को और तेज करने की बात कही. ……………………फोटो………….3.आशा कार्यकर्ताओं ने सिविल सर्जन ऑफिस के सामने अनिश्चित धरने पर बैठी………………………………..