किराना स्टोर में लगी आग
भभुआ (सदर) : शहर के एक किराना जनरल स्टोर में शुक्रवार को बिजली के शॉट सर्किट से आग लग गयी. दुकान में आग लगने के वक्त दुकानदार दुकान बंद कर गया हुआ था नमाज पढ़ने. इसी दौरान दुकान में आग लग गयी. जानकारी के मुताबिक शहर के वार्ड नंबर 22 स्थित इरफान किराना जनरल स्टोर […]
भभुआ (सदर) : शहर के एक किराना जनरल स्टोर में शुक्रवार को बिजली के शॉट सर्किट से आग लग गयी. दुकान में आग लगने के वक्त दुकानदार दुकान बंद कर गया हुआ था नमाज पढ़ने. इसी दौरान दुकान में आग लग गयी. जानकारी के मुताबिक शहर के वार्ड नंबर 22 स्थित इरफान किराना जनरल स्टोर में शुक्रवार की दोपहर एक बजे अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी.
दुकान का मालिक अहमद अपनी दुकान बंद कर नमाज पढ़ने गया हुआ था. आसपास के दुकानदारों ने निकलते धुएं को देख इसकी तत्काल सूचना दुकान के मालिक को दी. सूचना मिलने के तुरंत बाद पहुंचे दुकानदार ने दुकान को खोला, तो आग दुकान में रखे समानों तक जा पहुंची थी. दुकान के मालिक व आसपास के लोगों ने अंदर रखे सामान को बाहर निकाला व किसी तरह से काबू पाया. लेकिन,तबतक काफी क्षति हो चुकी थी.वहां मौजूद लोगों का कहना था कि अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो यह आग आसपास के दुकानों में भी फैल जाती.