ऑटो पलटने से चार घायल

मोहनिया. मोहनिया-भभुआ पथ पर स्थित रतवार गांव के समीप मोहनिया से भभुआ जा रहा ऑटो शनिवार की सुबह अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे ऑटो में सवार मोहनिया निवासी विनोद शर्मा, राम बचन राम सहित चार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ले जाया गया. ट्रेन से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 5:03 PM

मोहनिया. मोहनिया-भभुआ पथ पर स्थित रतवार गांव के समीप मोहनिया से भभुआ जा रहा ऑटो शनिवार की सुबह अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे ऑटो में सवार मोहनिया निवासी विनोद शर्मा, राम बचन राम सहित चार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ले जाया गया. ट्रेन से कट कर बस एजेंट की मौत मोहनिया. गया-मुगलसराय रेल खंड पर मुठानी स्टेशन से पूरब अमेठ रेलवे क्रॉसिंग के समीप ट्रेन से कट कर बस एजेंट की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार, स्थानीय थाना क्षेत्र के देवरियां गांव निवासी दिनेश सिंह प्रतिदिन की भांति शुक्रवार को भी मोहनिया बस स्टैंड में आया था. शाम को वह घर जा रहा था. मुठानी रेलवे क्रॉसिंग पर रेल लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.

Next Article

Exit mobile version