जिला पर्षद को प्रत्येक माह सौंपे व्यय विवरणी : डीडीसी

भभुआ: नगर पंचायत मोहनिया के अध्यक्ष व कार्यपालक अधिकारी के साथ डीडीसी ने की बैठक अध्यक्षों व अधिकारियों की मौजूदगी में योजनाओं की हुई समीक्षा भभुआ (नगर) समाहरणालय स्थित डीएम प्रभाकर झा के कार्यालय सभाकक्ष में शनिवार को उप विकास आयुक्त मदन प्रसाद ने नगर पर्षद भभुआ एवं नगर पंचायत मोहनिया के अध्यक्षों एवं कार्यपालक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 5:03 PM

भभुआ: नगर पंचायत मोहनिया के अध्यक्ष व कार्यपालक अधिकारी के साथ डीडीसी ने की बैठक अध्यक्षों व अधिकारियों की मौजूदगी में योजनाओं की हुई समीक्षा भभुआ (नगर) समाहरणालय स्थित डीएम प्रभाकर झा के कार्यालय सभाकक्ष में शनिवार को उप विकास आयुक्त मदन प्रसाद ने नगर पर्षद भभुआ एवं नगर पंचायत मोहनिया के अध्यक्षों एवं कार्यपालक पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की. इस दरम्यान, डीडीसी ने बीआरजीएफ (पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि) व स्टेट प्लान (राज्य योजना) की योजनाओं की गहनता पूर्वक समीक्षा की.

इस क्रम मंे बीआरजीएफ की समीक्षा के संबंध में डीडीसी ने उपस्थित नगर पर्षद एवं नगर पंचायत अध्यक्ष और कार्यपालक पदाधिकारी को कहा कि बीआरजीएफ निधि के अंतर्गत जिला पर्षद के माध्यम से आवंटन उपलब्ध कराया जाता है.

इसको देखते हुए व्यय राशि का मासिक प्रतिवेदन और व्यय विवरणी प्रत्येक माह के पांच तारीख को जिला पर्षद कार्यालय में देना सुनिश्चित करें. इसके अलावा समीक्षा बैठक के दरम्यान बताया गया कि राज्य योजना के अंतर्गत भभुआ के लिच्छवी भवन और राजेंद्र सरोवर का उन्मुखीकरण एवं मोहनिया स्थित शारदा ब्रजराज उच्च विद्यालय के पीछे तालाब का सौंदर्यीकरण एवं भभुआ रोड स्टेशन मार्ग का पीसीसी सड़क निर्माण कार्य कराया जाना है. बैठक के दौरान मुख्य रूप से नगर पर्षद अध्यक्ष अमरदेव सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पर्षद के राजेश्वर झा, नगर पंचायत अध्यक्ष अज्ञेय विक्रम वोस्की व कार्यपालक अधिकारी नगर पंचायत मोहनिया उपस्थित आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version