शस्त्रागार परिसर में ही होगी शस्त्रों की रिपेयरिंग

भभुआ (नगर). जिला आर्म्स दंडाधिकारी शाहनवाज अहमद नियाजी ने गत दिनों भभुआ स्थित साही शस्त्रागार का निरीक्षण किया. इस दरम्यान, शस्त्रागार में भंडारित शस्त्र एवं कारतूस की जांच की गयी. जिला आर्म्स दंडाधिकारी श्री नियाजी ने बताया कि निरीक्षण के क्रम में बिक्री एवं भंडारन पंजी की जांच की गयी, जिसमें शस्त्रागार में बिक्री के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 7:03 PM

भभुआ (नगर). जिला आर्म्स दंडाधिकारी शाहनवाज अहमद नियाजी ने गत दिनों भभुआ स्थित साही शस्त्रागार का निरीक्षण किया. इस दरम्यान, शस्त्रागार में भंडारित शस्त्र एवं कारतूस की जांच की गयी.

जिला आर्म्स दंडाधिकारी श्री नियाजी ने बताया कि निरीक्षण के क्रम में बिक्री एवं भंडारन पंजी की जांच की गयी, जिसमें शस्त्रागार में बिक्री के लिए 16 शस्त्र एवं 5 हजार 354 कारतूस पाये गये. वहीं पाया गया कि मरणोपरांत 402 शस्त्र एवं 293 कारतूस जमा हैं.

साथ ही सेप डपॉजिट में 114 आर्म्स और 281 कारतूस हैं. इसके अतिरिक्त निरीक्षण के क्रम में छह शस्त्र मरम्मत के लिए पाया गया. वहीं शस्त्र मरम्मत के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्राधिकृत बजरंगी शर्मा मेकैनिक मौजूद था. इस दौरान निर्देश दिया गया कि शस्त्रों की मरम्मत शस्त्रागार परिसर में ही हो. किसी भी शस्त्र की रिपेयरिंग शस्त्रागार परिसर से बाहर नहीं होगी.

Next Article

Exit mobile version