आंगनबाड़ी केंद्रों की समय-सारणी में हुआ संशोधन

भभुआ(नगर): एक के पांच आयु के जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकित छात्र-छात्राओं के लिए एक अच्छी खबर है. पिछले एक पखवारे से बढ़ी ठंड को देखते हुए अब कैमूर जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की समय-सारणी में निदेशक, आइसीडीएस (बाल विकास परियोजना) द्वारा जारी निर्देश के आलोक में संशोधन किया गया है, जिसके तहत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 8:03 PM

भभुआ(नगर): एक के पांच आयु के जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकित छात्र-छात्राओं के लिए एक अच्छी खबर है. पिछले एक पखवारे से बढ़ी ठंड को देखते हुए अब कैमूर जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की समय-सारणी में निदेशक, आइसीडीएस (बाल विकास परियोजना) द्वारा जारी निर्देश के आलोक में संशोधन किया गया है, जिसके तहत अब जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्र आगामी 26 जनवरी तक दोपहर 12 से दो बजे तक संचालित होंगे.

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आइसीडीएस रेणु कुमारी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से कुहासे के बीच हो रही बारिश के बाद बढ़ी ठंड को ध्यान में रखते हुए निदेशक, आइसीडीएस द्वारा जारी पत्र के आलोक में अब आगामी 26 जनवरी तक जिला मुख्यालय भभुआ सहित सभी प्रखंडों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों के समय सारणी में परिवर्तन किया गया है, जिसके तहत अब आंगनबाड़ी केंद्र दोपहर 12 से दो बजे तक चलेंगे . इस दौरान स्कूल पूर्व शिक्षा से मुक्त रखा जायेगा. परंतु, बच्चों को पोषाहार वितरण का कार्य सुचारू रूप से चलेगा.

Next Article

Exit mobile version