बबुरा मामले में पांच गिरफ्तार

42 लोगों पर107 की कार्रवाई15 लोग बनाये गये नामजद अभियुक्त एसपी ने फरार अरोपियों को दो दिनों में कुर्की का दिया आदेश भभुआ (कार्यालय). थाना क्षेत्र के बबुरा गांव में शुक्रवार को जुआ खेलने के विवाद में दो पक्षों में हुए पत्थरबाजी एवं गोलीबारी मामले में पुलिस ने पांच नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर शनिवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 8:03 PM

42 लोगों पर107 की कार्रवाई15 लोग बनाये गये नामजद अभियुक्त एसपी ने फरार अरोपियों को दो दिनों में कुर्की का दिया आदेश भभुआ (कार्यालय). थाना क्षेत्र के बबुरा गांव में शुक्रवार को जुआ खेलने के विवाद में दो पक्षों में हुए पत्थरबाजी एवं गोलीबारी मामले में पुलिस ने पांच नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपियों में अजय कुमार, सलीम कुरैशी, मुन्ना राम, हलीम कुरैशी व गोपु राम है. वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों के कुल 42 लोगों के ऊपर 107 की कार्रवाई की है. एसपी एसके नायक ने बताया कि उक्त मामले में कुल 15 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है, जिनमें से पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. फरार 10 अभियुक्तों के ऊपर दो दिनों में कुर्की वारंट लेकर कुर्की जब्ती की कार्रवाई करने का आदेश भभुआ थाने को दिया गया है. शनिवार को बबुरा गांव में सुरक्षा बल तैनात रहे. एवं पूरी तरह मामला शांत रहा. एसपी ने कहा कि इस तरह के मामलों में संलिप्त लोगों के साथ पुलिस सख्ती से पेश आयेगी.

Next Article

Exit mobile version