1100 योजनाओं के अनुमोदन के लिए भेजा जायेगा प्रस्ताव

रामपुर. प्रखंड के बहुदेशीय भवन में आइसीपीइ के तहत हमारा गांव हमारी योजना ग्रामसभा को लेकर पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख घुरा यादव व संचालन बीडीओ मनोज कुमार ने किया. बैठक में 2015-16 के ग्रामसभा द्वारा चयनित योजनाओं का अनुमोदन कर जिला पंचायत समिति को भेजा जायेगा. प्राथमिकता के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 9:03 PM

रामपुर. प्रखंड के बहुदेशीय भवन में आइसीपीइ के तहत हमारा गांव हमारी योजना ग्रामसभा को लेकर पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख घुरा यादव व संचालन बीडीओ मनोज कुमार ने किया.

बैठक में 2015-16 के ग्रामसभा द्वारा चयनित योजनाओं का अनुमोदन कर जिला पंचायत समिति को भेजा जायेगा. प्राथमिकता के आधार पर पूरे प्रखंड में 130 योजनाओं को अनुमोदन के लिये भेजा जायेगा. पंचायत समिति सदस्य अक्षबर सिंह व प्रमुख घुरा यादव ने कहा कि धान का क्रय केंद्र नहीं खुला है. तथा किसानों को महंगे दर पर खाद मिल रहा है. यह सरकार और प्रशासन का विफलता है. इस प्रकार किसानों का खून चूसा जा रहा है.

वहीं खाद के दुकानों पर छापामारी नहीं की जा रही है जिससे बिचौलिया चांदी काट रहे है यह सभी समस्याओं पर अंकुश नहीं लगाया गया तथा धान की क्रय केंद्र नहीं खोला गया तो सारे जनप्रतिनिधि आक्रोश व्यक्त करते हुए एक सप्ताह के अंदर धरना प्रदर्शन करेंगे. इस संबंध में बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि यह सभी समस्याओं के ऊपर जांच पड़ताल करते हुए समस्याओं का निदान किया जायेगा. बैठक में मुखिया अशोक कुमार पांडेय, रामप्रवेश राम, सुरेंद्र मल्लाह, अशोक गुप्ता, किरन देवी सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version