पैसे के लिए लिये जा रहे पैसे

मामला भभुआ प्रखंड के मध्य विद्यालय महेसुआं काग्रामीणों व छात्रों का आरोप, विद्यालय प्रबंधन छात्रवृत्ति के लिए ले रहा रुपये प्रतिनिधि, भभुआ (नगर) जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में इन दिनों छात्र-छात्राओं के बीच पोशाक, साइकिल व प्रोत्साहन राशि का वितरण किया जा रहा है. गत शनिवार को भभुआ प्रखंड के मध्य विद्यालय, महेसुआं के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2015 5:02 PM

मामला भभुआ प्रखंड के मध्य विद्यालय महेसुआं काग्रामीणों व छात्रों का आरोप, विद्यालय प्रबंधन छात्रवृत्ति के लिए ले रहा रुपये प्रतिनिधि, भभुआ (नगर) जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में इन दिनों छात्र-छात्राओं के बीच पोशाक, साइकिल व प्रोत्साहन राशि का वितरण किया जा रहा है. गत शनिवार को भभुआ प्रखंड के मध्य विद्यालय, महेसुआं के ग्रामीण जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) के कार्यालय पहुंचे. ग्रामीणों ने डीइओ को आवेदन के जरिये उक्त विद्यालय में प्रधानाध्यापक व शिक्षकों द्वारा प्रोत्साहन राशि वितरण में पैसे वसूलने की शिकायत की है. ग्रामीणों ने आवेदन के माध्यम से डीइओ रेखा कुमारी को बताया कि स्कूल के प्रधानाध्यापक शिवपूजन प्रसाद गुप्ता व शिक्षक सलीम जावेद मिलीभगत कर छात्रों से साइकिल मद के लिए 300 रुपयेव पोशाक मद के लिए 10 रुपये लियेजा रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन यह कह रहा कि रुपये साइकिल की रसीद के लिए लिये जा रहे हैं. ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि शिक्षक सलीम जावेद 10वीं के छात्रों से प्रयोगिक परीक्षा में अच्छे अंक देने के एवज में प्रति छात्र 100 रुपयेकी वसूल रहे हैं. इधर, विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिवपूजन गुप्ता ने सारे आरोपों को बेबुनियाद बताया है. क्या कहते हैं अधिकारीछात्रवृत्ति के लिए विद्यालय प्रबंधन द्वारा पैसे लिये जाने का मामला गंभीर है. मामले की जांच के बाद दोषी पाये जाने वालों पर कार्रवाई की जायेगी. रेखा कुमारी डीइओ, कैमूर

Next Article

Exit mobile version