आरक्षण का मानक अमिरी व गरीबी होना चाहिए : दिनेश सिंह यादव
भोजपुर जिले के जगदीशपुर के विधायक पहुंचे हरसुब्रह्म धाममौजूद सरकारी नीतियों पर निकाली भड़ासचैनपुर. भोजपुर जिले के जगदीशपुर के राजद विधायक दिनेश सिंह यादव रविवार को चैनपुर स्थित हरसुब्रह्म मंदिर में पहुंचे व मत्था टेका. पूजा के बाद श्री यादव ने मीडियाकर्मियों से बात की. इस दौरान उन्होंने खाद की कालाबाजारी पर सरकार व प्रशासन […]
भोजपुर जिले के जगदीशपुर के विधायक पहुंचे हरसुब्रह्म धाममौजूद सरकारी नीतियों पर निकाली भड़ासचैनपुर. भोजपुर जिले के जगदीशपुर के राजद विधायक दिनेश सिंह यादव रविवार को चैनपुर स्थित हरसुब्रह्म मंदिर में पहुंचे व मत्था टेका. पूजा के बाद श्री यादव ने मीडियाकर्मियों से बात की. इस दौरान उन्होंने खाद की कालाबाजारी पर सरकार व प्रशासन को जमकर कोसा. उन्होंने कहा कि राज्य में दोगुना दाम पर खाद की बिक्री हो रही और कहा जाता है कि खाद उपलब्ध नहीं, तो कालाबाजारी किस वस्तु की हो रही. श्री यादव ने कहा कि किसानों को अपनी फसल के मूल्य का निर्धारण करने का हक मिलना चाहिए. उन्होंने बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यहां मंत्रियों व आला अधिकारियों के बच्चों के लिए अलग व आम जनता के लिए अलग स्कूल क्यों है? सरकार की नीति लोगों को निरक्षर करना है न की शिक्षित. आरक्षण के सवाल पर विधायक ने कहा कि आरक्षण का मानक अमीरी व गरीबी होना चाहिए ना कि जाति व धर्म. लालू यादव ने हमेशा गरीबों की लड़ाई लड़ी है. इसको हम सब मिल कर आगे बढ़ायेंगे.विधायक ने मंदिर के विकास कार्यों का भी जायजा लिया व मंदिर के निर्माण में हर संभव सहयोग का वादा किया. इस मौके पर राजद के युवा नेता आलोक परमार, श्याम मोहन तिवारी, अमरेंद्र परमार (ददुआ सिंह) सहित कई राजद कार्यकर्ता मौजूद थे. फोटो…. 4.प्राचीनतम शिद्ध पीठ हरसूब्रम्ह धाम दर्शन करने आये भोजपुर के जगदीशपुर विधायक दिनेश सिंह यादव