बिहार बनाम झारखंड महामुकाबला आज
डीपीएस के खेल मैदान में 12:30 बजे से खेला जायेगा राष्ट्रीय महिला फुटबॉल चैंपियनशिप का फाइनल मैच भभुआ (सदर)37वीं राष्ट्रीय महिला फुटबॉल चैंपियनशिप ने अपना अंतिम पड़ाव तय कर लिया है. महिला फुटबॉल के फाइनल मैच में बुधवार को डीपीएस खेल मैदान में बिहार बनाम झारखंड का महा मुकाबला मैच खेला जायेगा. इस बहुप्रतिक्षित फाइनल […]
डीपीएस के खेल मैदान में 12:30 बजे से खेला जायेगा राष्ट्रीय महिला फुटबॉल चैंपियनशिप का फाइनल मैच भभुआ (सदर)37वीं राष्ट्रीय महिला फुटबॉल चैंपियनशिप ने अपना अंतिम पड़ाव तय कर लिया है. महिला फुटबॉल के फाइनल मैच में बुधवार को डीपीएस खेल मैदान में बिहार बनाम झारखंड का महा मुकाबला मैच खेला जायेगा. इस बहुप्रतिक्षित फाइनल मैच का उद्घाटन जिला पदाधिकारी प्रभाकर झा करेंगे. मुख्य अतिथि नये पुलिस कप्तान सुनील कुमार नायक होंगे. गौरतलब है कि 37वीं राष्ट्रीय महिला फुटबॉल में बिहार ने सेमी फाइनल में मध्य प्रदेश को 3-0 से पराजित कर फाइनल प्रवेश किया तो झारखंड ने दूसरे सेमी फाइनल में उत्तर प्रदेश को 6-0 के भारी अंतर से पछाड़ते हुए मेजबान बिहार से दो-दो हाथ करने का हक पाया था. अब आज यह देखना है कि बाजी किसके हाथ लगती है. खिताब बिहार जीतता है या फिर उसे अपने पड़ोसी के हाथों मात मिलती है.