पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल रही खाद
आवश्यकता से कम खाद मिलने से किसानों में बढ़ी बेचैनी पुसौली. किसानों ने सूखे की मार झेल कर किसी तरह धान का उपज तो कर लिया. लेकिन, धान सरकार द्वारा नहीं खरीदे जाने से परेशान हैं. दूसरी ओर गेहूं की पटवन कर खाद के बेचैन हैं. पर्याप्त मात्रा में किसानों को खाद नहीं मिल रही […]
आवश्यकता से कम खाद मिलने से किसानों में बढ़ी बेचैनी पुसौली. किसानों ने सूखे की मार झेल कर किसी तरह धान का उपज तो कर लिया. लेकिन, धान सरकार द्वारा नहीं खरीदे जाने से परेशान हैं. दूसरी ओर गेहूं की पटवन कर खाद के बेचैन हैं. पर्याप्त मात्रा में किसानों को खाद नहीं मिल रही है. भले ही अधिकारियों द्वारा किसानों के बीच लाइन लगा कर खाद बांटी जा रही है. लेकिन, जितना आवश्यकता है उससे कम किसानों को खाद मिल रही है. किसान राम वचन यादव व सुनील सिंह ने बताया कि लंबी लाइन लगने के बाद पांच एकड़ खेत के लिए एक बोरी खाद मिली. एक बोरी खाद पांच एकड़ खेत में लगी गेहूं की फसल के लिए पर्याप्त नहीं है. आवश्यकता के अनुसार खाद मिलनी चाहिए. क्या कहते हैं बीएओ ऊपर से ही खाद कम आ रही है, जिससे परेशानी है. जितना मिल रही है. उतना में ही काम चलाना है. किसानों को पर्याप्त खाद मिले0 इसकी मांग की गयी है. कालिका सिंह, प्रभारी बीएओ