कन्या सुरक्षा को लेकर कार्यशाला आयोजित
अब सरकार की ओर से आइडीबीआइ बैंक उपलब्ध करायेगा गरीब बच्चियों को दो हजार रुपये भभुआ (सदर)भारत सरकार के स्वामित्व वाली आइडीबीआइ बैंक की तरफ से मंगलवार को मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिला समाहरणालय स्थित सभागार में आयोजित इस कार्यशाला में बैंक के अधिकारियों के साथ जिले के […]
अब सरकार की ओर से आइडीबीआइ बैंक उपलब्ध करायेगा गरीब बच्चियों को दो हजार रुपये भभुआ (सदर)भारत सरकार के स्वामित्व वाली आइडीबीआइ बैंक की तरफ से मंगलवार को मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिला समाहरणालय स्थित सभागार में आयोजित इस कार्यशाला में बैंक के अधिकारियों के साथ जिले के आलाधिकारी भी मौजूद थे. सरकार की इस योजना का मुख्य उद्देश्य समाज में हो रहे कन्या भ्रूण हत्या को रोकना, पुरुषों व महिलाओं के बीच समान अवसर प्रदान करना है. यह योजना बिहार सरकार व आइडीबीआइ बैंक के माध्यम से महिलाओं की महती भूमिका को समाज में नयी ऊंचाई प्रदान करने की महत्वपूर्ण पहल है. मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे रहनेवाले परिवार के बच्चियों को अवधी जमा पत्र के तहत दो हजार रुपये द्वारा आइडीबीआइ बैंक उपलब्ध करायेगा. सभागार में आयोजित इस एक दिवसीय कार्यशाला में मुख्य रूप से डीडीसी मदन प्रसाद, डीआरडीए के डायरेक्टर रवींद्र कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रेणु कुमारी, डीपीएम ( डब्ल्यू डीसी) संतोष कुमार, राकेश, आइडीबीआइ बैंक के कमल दीप कुमार, सहायक प्रबंधक सुजीत कुमार सुमन सहित सभी प्रखंडों की सीडीपीओ ने भाग लिया………………..फोटो……………..17. कन्या सुरक्षा योजना कार्यशाला में शामिल अधिकारी ………………………..