छात्राओं को दिये गये रुपये

मोहनिया. स्थानीय प्रोजेक्ट शांति बालिका हाइस्कूल में साइकिल, पोशाक व छात्रवृत्ति के रुपये छात्राओं के बीच बांटे गये. 843 छात्राओं के बीच पोशाक के आठ लाख 43 हजार रुपये, साइकिल योजना में 668 छात्राओं के बीच 16 लाख 70 हजार रुपये एवं छात्रवृत्ति के 109 छात्राओं के बीच एक लाख 96 हजार दो सौ रुपये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2015 8:02 PM

मोहनिया. स्थानीय प्रोजेक्ट शांति बालिका हाइस्कूल में साइकिल, पोशाक व छात्रवृत्ति के रुपये छात्राओं के बीच बांटे गये. 843 छात्राओं के बीच पोशाक के आठ लाख 43 हजार रुपये, साइकिल योजना में 668 छात्राओं के बीच 16 लाख 70 हजार रुपये एवं छात्रवृत्ति के 109 छात्राओं के बीच एक लाख 96 हजार दो सौ रुपये वितरित किये गये. मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष अज्ञेय विक्रम वोस्की, जिला पार्षद लखन पासवान, प्रधानाध्यापक गोपाल सिंह, अशोक लहरी, ददन सिंह सहित सभी शिक्षक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version