कैमूर के कई क्रय केंद्रों का सीओपी ने किया जांच

भभुआ(नगर). बुधवार को जिले के कई एसएफसी (राज्य खाद निगम) के गोदामेंा का कैमूर पहुंचे प्रमुख धान अधिप्राप्ति (सीओपी) अरूण कुमार ठाकुर ने जिले के वरीय पदाधिकारियों के साथ जांच पड़ताल की इस दरम्यान प्रमुख धान अधिप्राप्ति श्री ठाकुर ने क्रय कें द्र प्रभारियों को कई आवश्यक दिशा निदे्रश दिये. डीएम एसएफसी प्रमोद कुमार पाठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 9:03 PM

भभुआ(नगर). बुधवार को जिले के कई एसएफसी (राज्य खाद निगम) के गोदामेंा का कैमूर पहुंचे प्रमुख धान अधिप्राप्ति (सीओपी) अरूण कुमार ठाकुर ने जिले के वरीय पदाधिकारियों के साथ जांच पड़ताल की इस दरम्यान प्रमुख धान अधिप्राप्ति श्री ठाकुर ने क्रय कें द्र प्रभारियों को कई आवश्यक दिशा निदे्रश दिये. डीएम एसएफसी प्रमोद कुमार पाठक ने बताया कि कैमूर पहुंचे सीओपी श्री ठाकुर ने मोहनिया स्थित रामेश्वरम राइस मिल के गोदाम, सीएमआर गोदाम मोहनिया, बाजार समिति मोहनिया स्थित गोदाम, एसएफसी गोदाम चांद, के अलावे दुर्गावती प्रखंड अंतर्गत रूचि सोया राइस मिल के गोदाम की जांच की. और क्रय केंद्र प्रभारियों को कई आवश्यक निर्देश दिये.

Next Article

Exit mobile version