रुपये के लिए छात्रों ने किया हंगामा

भभुआ(ग्रामीण) : प्रोत्साहन राशि वितरण में विद्यालय प्रबंधन द्वारा बरती जा रही अनियमितता को लेकर बुधवार को भभुआ प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय पलका के छात्र-छात्राओं ने आक्रोशित होकर जम कर हंगामा किया. साथ ही उक्त मामले को लेकर विद्यालय के 25-30 छात्र-छात्राएं शिकायत लेकर भभुआ के नहर कॉलोनी स्थित जिलाधिकारी प्रभाकर झा के आवास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 1:40 AM
भभुआ(ग्रामीण) : प्रोत्साहन राशि वितरण में विद्यालय प्रबंधन द्वारा बरती जा रही अनियमितता को लेकर बुधवार को भभुआ प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय पलका के छात्र-छात्राओं ने आक्रोशित होकर जम कर हंगामा किया.
साथ ही उक्त मामले को लेकर विद्यालय के 25-30 छात्र-छात्राएं शिकायत लेकर भभुआ के नहर कॉलोनी स्थित जिलाधिकारी प्रभाकर झा के आवास के सामने बैठ गये. अखन कुमार , महताब आलम, अंगद बिंद, सुधीर कुमार एवं छात्राओं में संजू कुमारी व सिमरन कुमारी सहित दर्जनों ने बताया कि सब उक्त विद्यालय में नियमित पठन-पाठन करने वाले छात्र हैं, लेकिन छात्रवृत्ति के रुपये नहीं दिये जा रहे हैं, जबकि सरकार की ओर से मिलने वाली प्रोत्साहन राशि का वितरण 75 प्रतिशत उपस्थिति रखने वाले छात्र-छात्राओं को देना है.
इस मामले को लेकर डीएम आवास पहुंचे बच्चों की सूचना वहां मौजूद कर्मियों ने जिलाधिकारी को दूरभाष पर दी. तब डीएम के आदेश पर उक्त विद्यालय पहुंचे भभुआ बीडीओ मनेंद्र सिंह, डीपीओ माध्यमिक शिक्षा ददन राम मौके पर पहुंचे और बच्चों को समझा बुझा कर प्रोत्साहन राशि वितरण कराने का आश्वासन दिया.

Next Article

Exit mobile version