घूस मांगने व धांधली का लगाया आरोप

एक महिला ने डीसीएलआर कार्यालय में किया हंगामा भभुआ (नगर) : दाखिल-खारिज में धांधली व डीसीएलआर द्वारा रिश्वत मांगे जाने के मामले को लेकर बुधवार को न्यायालय परिसर स्थित डीसीएलआर (भूमि सुधार उप समाहर्ता) कार्यालय पर एक महिला ने जम कर बवाल काटा. महिला सहित उसके साथ आये परिजनों ने भी इस दौरान खूब हो-हल्ला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 1:41 AM
एक महिला ने डीसीएलआर कार्यालय में किया हंगामा
भभुआ (नगर) : दाखिल-खारिज में धांधली व डीसीएलआर द्वारा रिश्वत मांगे जाने के मामले को लेकर बुधवार को न्यायालय परिसर स्थित डीसीएलआर (भूमि सुधार उप समाहर्ता) कार्यालय पर एक महिला ने जम कर बवाल काटा. महिला सहित उसके साथ आये परिजनों ने भी इस दौरान खूब हो-हल्ला किया.
मामले की गंभीरता को देख डीसीएलआर (भभुआ) राजा रामचंद्र राम कार्यालय बंद कर भाग खड़े हुए. वहीं, कार्यालय के कर्मचारी भी मौके की नजाकत को भांपते हुए भाग निकले. इससे डीसीएलआर कार्यालय का कामकाज काफी समय तक ठप हो गया. दुमदुम की महिला मीरा देवी व उसके पिता वकील सिंह ने बताया कि उनका एक बीघा खेत मौजा दुमदुम में है. यहां उनका परिवार पिछले कई वर्षो से खेती करते आ रहे हैं.
लेकिन, भूमि सुधार उप समाहर्ता ने पैसे लेकर गलत तरीके से दूसरे के नाम से जमीन के मालिकाना हक का ऑर्डर कर दिया. वकील सिंह ने बताया कि इस मामले को लेकर डीसीएलआर के यहां केस भी चल रहा है. लेकिन, बुधवार को डीसीएलआर के एक रिश्तेदार ने फोन कर दाखिल खारिज उनके नाम से कराने के एवज में मोटी रकम की मांग की.
इधर, इस मामले को लेकर पीड़ित महिला व उसके परिजनों ने डीएम प्रभाकर झा को भी सूचना दी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया. इधर, डीसीएलआर राजा रामचंद्र राम ने बताया कि महिला व उसके परिजनों के द्वारा लगाये गये आरोप बेबुनियाद हैं. जिस जमीन की गलत ढंग से दाखिल-खारिज किये जाने की बात है. वह जमीन पहले ही उसके पिता द्वारा बदलयन किया गया था. लेकिन, जमीन उसके पिता के ही नाम पर थी. जब उस जमीन को तीसरा आदमी (थर्ड पार्टी) खरीदा तो हमने सेल डीड के अनुसार दाखिल-खारिज किया है.

Next Article

Exit mobile version