सड़क दुर्घटना में छह लोग घायल
अगरेर(रोहतास). मोकर गांव के अति पिछड़ा छात्रावास के समीप गुरुवार को सुबह सासाराम से पटना जा रही टाटा सूमो गोल्ड सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया. आकाशी संकुल के समन्वयक एके सुधांशु ने बताया कि वे लोग उस सूमो गाड़ी से पटना जा रहे थे. गाड़ी में 12 व्यक्ति थे. जिसमें छह लोग बूरी […]
अगरेर(रोहतास). मोकर गांव के अति पिछड़ा छात्रावास के समीप गुरुवार को सुबह सासाराम से पटना जा रही टाटा सूमो गोल्ड सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया. आकाशी संकुल के समन्वयक एके सुधांशु ने बताया कि वे लोग उस सूमो गाड़ी से पटना जा रहे थे. गाड़ी में 12 व्यक्ति थे. जिसमें छह लोग बूरी तरह घायल हो गये.सभी घायल घंटों तक मौके पर ही पड़े रहे. फिर भी कोई पुलिस की पैट्रोलिंग घटना पर नहीं पहुंच पायी. अगरेर पुलिस से घटना के बारे में अनभिज्ञता जाहिर की.