मुकदमा वापस नहीं लिया, तो आंदोलन

सासाराम. शिवसागर प्रखंड के कोनार गांव में छात्रवृत्ति को लेकर छात्रों व परिजनों द्वारा सड़क जाम व पुलिस पर पत्थरबाजी मामले में पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी को कम्यूनिस्ट सेंटर ऑफ इंडिया ने वापस लेने की मांग किया है. ग्रामीण मजदूर यूनियन के संयोजक अशोक कुमार ने बताया कि निर्दोष लोगों पर से फर्जी मुकदमा वापस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 6:03 PM

सासाराम. शिवसागर प्रखंड के कोनार गांव में छात्रवृत्ति को लेकर छात्रों व परिजनों द्वारा सड़क जाम व पुलिस पर पत्थरबाजी मामले में पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी को कम्यूनिस्ट सेंटर ऑफ इंडिया ने वापस लेने की मांग किया है. ग्रामीण मजदूर यूनियन के संयोजक अशोक कुमार ने बताया कि निर्दोष लोगों पर से फर्जी मुकदमा वापस नहीं लिया गया, तो कम्युनिस्ट सेंटर ऑफ इंडिया, प्रगतिशील महिला मंच ग्रामीण मजदूर यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि कोनार मध्य विद्यालय में 600 छात्रों को एमडीएम योजना के तहत भोजन दिया जाता है, लेकिन मात्र 145 छात्रों को छात्रवृत्ति व पोशाक योजना का लाभ दिया जा रहा है. उन्होंने छात्रों पर लाठीचार्ज करनेवाले पुलिसकर्मियों व विद्यालय के प्रधानाध्यापक को निलंबित करने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version