युवक ने लगायी खलिहान में आग

भभुआ (सदर) : बुधवार की देर रात आठ बजे शहर के वार्ड नंबर 15 में खलिहान में रखे धान व पुआल में एक युवक ने आपसी रंजिश में आकर आग लगा दी. आग से खलिहान में रखे गये 12 बीघे का धान व पुआल जल कर राख हो गयी. घटना के संबंध बताया जाता है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2015 10:01 AM
भभुआ (सदर) : बुधवार की देर रात आठ बजे शहर के वार्ड नंबर 15 में खलिहान में रखे धान व पुआल में एक युवक ने आपसी रंजिश में आकर आग लगा दी. आग से खलिहान में रखे गये 12 बीघे का धान व पुआल जल कर राख हो गयी.
घटना के संबंध बताया जाता है कि उक्त वार्ड के रहनेवाले बुटरू मल्लाह व उसकी पत्नी राज कुमारी देवी उक्त खलिहान में अपनी फसल की रखवाली कर रहे थे. इसी दौरान करीब रात आठ बजे दोनों पती-पत्नी खलिहान के समीप ही बने घर में खाना खाने गये हुए थे.
इसी दौरान उक्त वार्ड के एक युवक ने रंजिश के चलते खलिहान में रखे धान के बोङो में आग लगा दी और वहां से फरार हो गया.
जब तक लोग घटनास्थल पर पहुंचते तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया और पल भर में लाखों रुपये के धान व पुआल जल कर राख हो गयी. घटना के बाद खलिहान के मालिक द्वारा वार्ड नंबर 15 के ही रहने वाले मोनू मल्लाह पिता सीता मल्लाह के खिलाफ पुरानी रंजिश के चलते खलिहान में आग लगाने का आवेदन सदर थाने में दिया है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.

Next Article

Exit mobile version