पत्नी से नाराज होकर युवक ने खाया जहर
मोहनिया : पत्नी को साथ में नहीं आने के कारण खिन्न एक युवक ने जहर खा ली. जहर खाने के बाद युवक को अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां इलाज चल रहा है. चिकित्सकों के अनुसार युवक खतरे से बाहर है. जानकारी के अनुसार, रोहतास जिला निवासी नन्हू साह की शादी थाना क्षेत्र के बेलौड़ी गांव […]
मोहनिया : पत्नी को साथ में नहीं आने के कारण खिन्न एक युवक ने जहर खा ली. जहर खाने के बाद युवक को अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां इलाज चल रहा है. चिकित्सकों के अनुसार युवक खतरे से बाहर है.
जानकारी के अनुसार, रोहतास जिला निवासी नन्हू साह की शादी थाना क्षेत्र के बेलौड़ी गांव के मोनी खातून के साथ वर्ष 2012 में हुई थी. तब से वह अपने मायके बेलौड़ी में रहती है. अस्पताल में इलाजरत युवक नन्हू साह ने बताया कि वह अपनी पत्नी को लेने गत शुक्रवार को बेलौड़ी अपने ससुराल गया था.
पत्नी को जब वह अपने साथ ससुराल चलने को कहा तो पत्नी जाने से इनकार कर दी, जिससे वह चूहा मारने की दवा खा ली.