मरीज खरीद रहे बाहर से दवा
भभुआ (सदर) : सदर अस्पताल सहित स्वास्थ्य केंद्रों पर आउट डोर से मिलनेवाली अधिकांश दवाएं नहीं मिल रही हैं. इससे अस्पताल में इलाज के लिए आये मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दवा की कमी के कारण मरीजों को बाहर से दवा खरीदनी पड़ रही है. गौरतलब है कि सरकार ने […]
भभुआ (सदर) : सदर अस्पताल सहित स्वास्थ्य केंद्रों पर आउट डोर से मिलनेवाली अधिकांश दवाएं नहीं मिल रही हैं. इससे अस्पताल में इलाज के लिए आये मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दवा की कमी के कारण मरीजों को बाहर से दवा खरीदनी पड़ रही है.
गौरतलब है कि सरकार ने सदर अस्पताल में लोगों के इलाज के लिए आउट डोर में 33 प्रकार की दवाएं नि:शुल्क उपलब्ध करायी है तो इनडोर में 112 प्रकार की दवाएं नि:शुल्क उपलब्ध है.
पिछले दस दिनों से सदर अस्पताल में इलाज कराने आये मरीजों की खांसी, विटामिन, एंटीबायोटिक, बीपी और सुगर इत्यादि की दवाएं फिलहाल उपलब्ध नहीं है. अस्पताल में इन दवाओं की कमी के चलते मरीजों को मजबूरन बाहर से खरीदने को मजबूर हैं.
अस्पताल के चिकित्सक भी महत्वपूर्ण दवाओं की अनुपलब्धता के चलते बाहरी दवाओं को लिखने को मजबूर हैं. अस्पताल में इलाज कराने आये मरीजों का कहना था कि डॉक्टर साहब ने जो दवाएं लिखी है वह अस्पताल में उपलब्ध नहीं है. मजबूर होकर जरूरी की दवाएं बाहर से खरीदनी पड़ रही है. कुछ मरीजों ने अपनी आर्थिक मजबूरी को दर्शाते हुए कहा कि पैसे के अभाव के चलते सरकारी अस्पताल में इलाज कराने आये हैं. लेकिन, यहां भी दवाएं नहीं मिली.