अतिक्रमण के खिलाफ आज से चलेगा ‘डंडा’

भभुआ (कार्यालय) : शहर की मुख्य सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए मंगलवार को समाहरणालय के सभागार में डीएम व एसपी ने फुटपाथी दुकानदारों के साथ बैठक की व सर्वे कर उनके लिए नाम वाइज जगह की घोषणा कर स्थान सुरक्षित कर दी. जगहों के सुनिश्चित होने पर वेंडरों ने सहमति जतायी है. साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2015 8:17 AM
भभुआ (कार्यालय) : शहर की मुख्य सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए मंगलवार को समाहरणालय के सभागार में डीएम व एसपी ने फुटपाथी दुकानदारों के साथ बैठक की व सर्वे कर उनके लिए नाम वाइज जगह की घोषणा कर स्थान सुरक्षित कर दी.
जगहों के सुनिश्चित होने पर वेंडरों ने सहमति जतायी है. साथ ही जिनका नाम सर्वे में छूट गया है उनको भी जगह देने की बात कही गयी. बैठक में डीएम प्रभाकर झा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि शहर के सभी जगहों का सर्वे करा उन्हें वेंडरों को एलॉट कर दिया गया है.
जिनके नाम छूटे हैं,उन्हें भी दो चार दिनों में जगह सुनिश्चित कर दी जायेगी. लेकिन, अब अतिक्रमण बरदाश्त नहीं होगी. बैठक के दौरान कुछ वेंडरों ने अधिकारियों से समय दिये जाने की बात कही. इसपर डीएम व एसपी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अब एक दिन का भी समय नहीं दिया जायेगा. सड़कों पर बेतरतीब ढंग से ठेला से काफी परेशानी हो रही है. चौक -चौराहों पर जाम लगा रह रहा है. इसलिए जगह की घोषणा होने के बाद कल से नहीं बल्कि अभी से ही अतिक्रमण हटा ले.
ठेला होगा जब्त, वाहनों पर होगा जुर्माना : एसपी ने कहा कि कल से लगातार अतिक्रमण के खिलाफ 15 दिनों तक अभियान चलाया जायेगा. इस दौरान अपने निश्चित जगह को छोड़ अन्य जगह पर ठेला खोमचा लगाये जाने पर ठेला जब्त कर लिया जायेगा और उनसे भारी जुर्माना वसूला जायेगा.
वहीं सड़क पर नो पार्किग जोन में गाड़ी लगाने पर भी जुर्माना वसूलने का आदेश एसपी एसके नायक ने दिया. उन्होंने स्वत: नियम के पालन करने का आग्रह किया अन्यथा बल पूर्वक नियम का पालन कराया जायेगा और नगर पालिका एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी . बैठक में नप अध्यक्ष अमरदेव सिंह, नप कार्यपालक पदाधिकारी राजेश्वर झा, एसडीपीओ भभुआ सहित सभी वार्ड पार्षदों ने हिस्सा लिया.

Next Article

Exit mobile version