घर में घुस कर छेड़खानी महिलाओं को पीटा भी
नशे में धुत कुछ युवकों ने छेड़खानी का विरोध करने पर दिया घटना को अंजाम भभुआ (सदर) : नशे में धुत कुछ युवकों ने बुधवार को एक महिला के घर में घुस कर छेड़खानी की, जब महिला ने इसका विरोध किया, तो उक्त युवकों ने महिला की पिटाई कर दी. घटना के संबंध में बताया […]
नशे में धुत कुछ युवकों ने छेड़खानी का विरोध करने पर दिया घटना को अंजाम
भभुआ (सदर) : नशे में धुत कुछ युवकों ने बुधवार को एक महिला के घर में घुस कर छेड़खानी की, जब महिला ने इसका विरोध किया, तो उक्त युवकों ने महिला की पिटाई कर दी.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि शहर के वार्ड नं चार में बुधवार को एक महिला मकर संक्रांति के अवसर पर अपने घर की सफाई कर रही थी. इसी दौरान वार्ड न पांच के विजय पंडित व धर्मेद्र नशे में धुत होकर अपने कुछ साथियों के साथ आये व दरवाजे के सामने बाइक से चक्कर लगाने लगे. महिला ने इसका विरोध करते हुए उक्त युवकों को जाने को कहा.
इस बात पर सभी युवक महिला से गाली-गलौज करने लगे व घर में घुस गये. घर में घुसते ही युवकों ने घर में मौजूद एक युवती से छेड़खानी करनी शुरू कर दी. हो-हल्ला सुन कर घर की एक अन्य महिला भी वहां आ पहुंची व युवकों को वहां से चले जाने के लिए कहने लगीं. इस पर युवकों ने वहां मौजूद दोनों महिलाओं की पिटाई शुरू कर दी. इस मारपीट में एक छोटा बच्च भी घायल हो गया.
मारपीट के बाद सभी युवक वहां से फरार हो गये. बाद में महिलाओं ने सदर थाने पहुंच कर इस बाबत आवेदन दिया. पुलिस ने मामले को दर्ज करते हुए सर्वप्रथम घायल महिलाओं को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और शराबी युवकों के धर पकड़ में लग गयी.