17वें साइंस ओलिंपियाड में डीपीएस के छात्रों ने मारी बाजी
30 हजार सीबीएससी स्कूल लेते हैं भाग 20 देशों में होता है प्रतियोगिता का आयोजन भभुआ (नगर) शहर के डीपीएस के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए 17 वें साइंस ओलिंपियाड प्रतियोगिता में अपना स्थान बनाया है. यह प्रतियोगिता 30 हजार सीबीएससी विद्यालयों में आयोजित की जाती है और साथ में 20 देशों […]
30 हजार सीबीएससी स्कूल लेते हैं भाग 20 देशों में होता है प्रतियोगिता का आयोजन भभुआ (नगर) शहर के डीपीएस के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए 17 वें साइंस ओलिंपियाड प्रतियोगिता में अपना स्थान बनाया है. यह प्रतियोगिता 30 हजार सीबीएससी विद्यालयों में आयोजित की जाती है और साथ में 20 देशों में इस परीक्षा का आयोजन होता है. इस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर छात्रों ने स्कूल ही नहीं अपने अभिभावकों तथा कैमूर जिले का भी सम्मान बढ़ाया है. एक समारोह का आयोजन कर विद्यालय की एमडी बेबी सिंह और धर्मेंद्र सिंह द्वारा छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. मंच संचालन दिव्यांशु सिंह ने किया. मेडल प्राप्त छात्र-छात्रा गोल्ड मेडल नामवर्ग घनश्यामनौवीं अमननौवीं अनमोल नौवीं विशाल नौवीं सिल्वर मेडल आकाशनौवीं स्वर्णिम स्वधानौवीं ब्रास मेडल आकांक्षाआठवीं