जोरार ने जमाया ट्रॉफी पर कब्जा
खिलाडि़यों में हो चकम : ददनरामगढ़. खेल के साथ खिलाडि़यों में चमक होनी चाहिए. तभी खेल का निखार संभव है. इसके लिए प्रत्येक रोज खिलाडि़यों एवं पहलवानों को स्वास्थ्य की मजबूती हेतु चना, गुड़, दूध सहित कई पौष्टिक आहार का सेवन सबसे सर्वोत्तम माना जाता है. उक्त बातें जोरार में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल […]
खिलाडि़यों में हो चकम : ददनरामगढ़. खेल के साथ खिलाडि़यों में चमक होनी चाहिए. तभी खेल का निखार संभव है. इसके लिए प्रत्येक रोज खिलाडि़यों एवं पहलवानों को स्वास्थ्य की मजबूती हेतु चना, गुड़, दूध सहित कई पौष्टिक आहार का सेवन सबसे सर्वोत्तम माना जाता है. उक्त बातें जोरार में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बसपा के बिहार प्रभारी ददन पहलवान ने कहीं. इस दौरान उन्होंने कुश्ती पहलवानों के बीच कई दावं-पेच का गुर भी सिखाया गया. आयोजित टूर्नामेंट क्रिकेट के फाइनल मैच में उत्तर प्रदेश जमानिया की टीम को क्षेत्र के जोरार की टीम ने 66 रनों से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया.