सदर अस्पताल के मानदेय कर्मी बैठे धरन पर
21 माह से नहीं मिला है मानदेय भभुआ (नगर). सदर अस्पताल में कार्यरत मानदेय कर्मियों का 21 माह का वेतन भुगतान नहीं हुआ है. मानदेय कर्मियों कर्मचारियों ने वेतन भुगतान को लेकर सोमवार से सीएस कार्यालय के आगे अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गये. मानदेय कर्मियों का कहना है कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत […]
21 माह से नहीं मिला है मानदेय भभुआ (नगर). सदर अस्पताल में कार्यरत मानदेय कर्मियों का 21 माह का वेतन भुगतान नहीं हुआ है. मानदेय कर्मियों कर्मचारियों ने वेतन भुगतान को लेकर सोमवार से सीएस कार्यालय के आगे अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गये. मानदेय कर्मियों का कहना है कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत मानदेय कर्मियों का भुगतान किया जा रहा है. जबकि सभी कर्मचारी हमलोगों के जैसा ही समान कार्य करते हैं किंतु 21 माह बीत जाने के बाद भी सदर अस्पताल भभुआ द्वारा हमलोगों का वेतन भुगतान नहीं किया गया, जिससे हमलोग भुखमरी के कगार पर आ गये हैं. हमलोगों को वेतन नहीं केवल आश्वासन ही मिलता है. कर्मियों के हड़ताल पर जाने से अस्पताल के कामकाज पर भी प्रभाव पड़ रहा है. अध्यक्ष अजीज अहमद, सचिव मदन सिंह, तबराक, संतोष व अनिश आदि मानदेय कर्मी धरना पर बैठे हैं. …………….फोटो……………11.धरना पर बैठे मानदेयकर्मी ……………………………….