शराब के पाउच को थाने को सौंपा
भगवानपुर. थाना क्षेत्र के पिहरा गांव में सरस्वती जीविका स्वयं सहायता महिला समूह, पिहरा द्वारा गांव में देशी शराब के पाउच पहुंचाने वाले को पकड़ा. पुलिस के पहुंचने से पहले ही वह मोटरसाइकिल लेकर भागने में सफल रहा. महिलाओं ने उस व्यक्ति से 200 देशी शराब के पाउच छीन लिये, जिसे भगवान पुर थाने को […]
भगवानपुर. थाना क्षेत्र के पिहरा गांव में सरस्वती जीविका स्वयं सहायता महिला समूह, पिहरा द्वारा गांव में देशी शराब के पाउच पहुंचाने वाले को पकड़ा. पुलिस के पहुंचने से पहले ही वह मोटरसाइकिल लेकर भागने में सफल रहा. महिलाओं ने उस व्यक्ति से 200 देशी शराब के पाउच छीन लिये, जिसे भगवान पुर थाने को सौंप दिया गया.