पोखरा निर्माण को लेकर डीएम से मिला नपं के अध्यक्ष
भभुआ (सदर). सोमवार को नगर की बैठक के उपरांत नगर पंचायत अध्यक्ष अज्ञेय विक्रम बोस्की ने जिला पदाधिकारी प्रभाकर झा से भेंट कर मोहनिया शारदा ब्रजराज हाइस्कूल स्थित बन रहे पोखरे व उसमें आ रही अड़चनों से अवगत कराया. नगर पंचायत अध्यक्ष ने इस दौरान डीएम को बताया कि एक करोड़ 23 लाख की लागत […]
भभुआ (सदर). सोमवार को नगर की बैठक के उपरांत नगर पंचायत अध्यक्ष अज्ञेय विक्रम बोस्की ने जिला पदाधिकारी प्रभाकर झा से भेंट कर मोहनिया शारदा ब्रजराज हाइस्कूल स्थित बन रहे पोखरे व उसमें आ रही अड़चनों से अवगत कराया. नगर पंचायत अध्यक्ष ने इस दौरान डीएम को बताया कि एक करोड़ 23 लाख की लागत से बन रहे उक्त जगह पर पोखरे को हमेशा कोइ न कोई अड़चन पैदा कर उसके निर्माण को रोक दिया जाता है. कभी उक्त पोखरे में पूर्व से मछली पालन कर रहे व्यक्ति द्वारा तो कभी मत्स्य पदाधिकारी द्वारा नगर पंचायत में पोखरे के पड़ने के बावजूद मत्स्य विभाग का बता एनओसी की मांग करने के कारण. उक्त पोखरे के निर्माण हो जाने से लोग इसका बेहतर उपयोग कर सकेंगे. नगर पंचायत अध्यक्ष की गुहार पर डीएम ने जल्द मामला सुलझा लेने का अधिकारियों को निर्देश दिया और मत्स्य पदाधिकारी को पोखरे निर्माण में आ रही अड़चनों व व्यवधान में सहयोग करने का निर्देश दिया. तरंग प्रतियोगिता में कैमूर के छात्र ने मारी बाजी भभुआ (नगर). राज्य स्तरीय सब जूनियर मीट तरंग प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय सोनहन के छात्र मोहम्मद शाहजादा रउफ ने कंप्रीहेंशन टेस्ट में जिले में प्रथम स्थान पाया है. वहीं अहमद राजा ने क्विज प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया. प्रधानाध्यापक राजा राम व सहायक शिक्षक अजय कुमार के मार्ग दर्शन में छात्र ने सफलता हासिल की.