ट्रैक्टर की चपेट में आकर महिला घायल

भभुआ(सदर). शहर बाजार कर अपने गांव जा रही एक अधेड़ महिला बुधवार को ट्रैक्टर की चपेट में आकर घायल हो गयी.वहीं, ट्रैक्टर चालक महिला को धक्का मार ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया. चालक के ट्रैक्टर लेकर भागने के क्रम में कई अन्य लोग भी घायल हुए. बताया जाता है कि भभुआ प्रखंड के बेतरी गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2015 7:02 PM

भभुआ(सदर). शहर बाजार कर अपने गांव जा रही एक अधेड़ महिला बुधवार को ट्रैक्टर की चपेट में आकर घायल हो गयी.वहीं, ट्रैक्टर चालक महिला को धक्का मार ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया. चालक के ट्रैक्टर लेकर भागने के क्रम में कई अन्य लोग भी घायल हुए. बताया जाता है कि भभुआ प्रखंड के बेतरी गांव की 56 वर्षीय बदामी देवी बुधवार को भभुआ बाजार से खरीदारी कर वापस अपने गांव जा रही थी. इसी दौरान शहर के पटेल चौक के पास विपरीत दिशा से आ रहे बांस लदे ट्रैक्टर की चपेट में आकर घायल हो गयीं. घटना के बाद जब तक आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे, तबतक ट्रैक्टर चालक अन्य राहगीरों को भी घायल करते हुए वहां से भाग निकला. बाद में घायल महिला को सदर अस्पताल में लाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है. लोजपा प्रतिनिधि मंडल मिला डीएम व एसपी से भभुआ (सदर). लोजपा का प्रतिनिधिमंडल रामपुर के इलेक्ट्रॉनिक व्यवसायी की हत्या के मामले को लेकर बुधवार को डीएम प्रभाकर झा व एसपी सुनील कुमार नायक से मिला. प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने व्यवसायी की मौत मामले में न्याय की मांग की. प्रतिनिधि मंडल ने चेतावनी दी कि अगर एक माह के अंदर व्यवसायी हत्याकांड का उद्भेदन नहीं किया जाता है, तो लोजपा आंदोलन करेगी. एसपी ने कहा कि हत्याकांड के सभी आरोपितों को चिह्नित कर लिया गया है, जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर ली जायेगी. प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से संगठन मंत्री छठु पासवान, परमाशंकर पाल व राजेश पासवान सहित अन्य थे.

Next Article

Exit mobile version