चोरों ने उड़ाये एटीएम से 41 हजार रूपये

भभुआ(सदर).एटीएम से चोरों ने अवैध रूप से निकासी कर एक व्यक्ति को 41 हजार रुपये की चपत लगा दी.खाते से पैसे निकालने की जानकारी व्यक्ति को तब लगी जब वह बैंक से पैसे निकालने पहुंचा. पीडि़त व्यक्ति सोनहन थाना क्षेत्र के जागेबरांव गांव के रहने वाले अली हुसैन साकिब ने इसकी सूचना सोनहन थाने को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2015 9:02 PM

भभुआ(सदर).एटीएम से चोरों ने अवैध रूप से निकासी कर एक व्यक्ति को 41 हजार रुपये की चपत लगा दी.खाते से पैसे निकालने की जानकारी व्यक्ति को तब लगी जब वह बैंक से पैसे निकालने पहुंचा. पीडि़त व्यक्ति सोनहन थाना क्षेत्र के जागेबरांव गांव के रहने वाले अली हुसैन साकिब ने इसकी सूचना सोनहन थाने को देते हुए बताया कि उसने 5 फरवरी को पंजाब नेशनल बैंक की सोनहन शाखा के अपने खाते में 42 हजार रुपये जमा कराये थे.जब 8 फरवरी को वह किसी काम से बैंक से पैसा निकालने पहुंचा तो उसे जोर का झटका लगा जब उसे मालूम चला कि उसके खाते से दो शिफ्टों में एटीएम के द्वारा 6 फरवरी को 20 हजार व 7 फरवरी को 21 हजार रुपये अज्ञात लोगों द्वारा निकाल ली गयी है. इसके बाद रुपये गायब हुए व्यक्ति ने इसकी शिकायत बैंक के प्रबंधक से की तो उन्होंने इसे जांच का विषय बता उसे थाने में शिकायत दर्ज कराने को कहा. इसके बाद पीडि़त व्यक्ति ने अवैध रूप से पैसे निकाले जाने की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज करा दी है.पुलिस शिकायत दर्ज कर मामले की उद्भेदन का प्रयास कर रही है.

Next Article

Exit mobile version