अनियंत्रित ट्रैक्टर घर में घुसा,कई घायल
त्रनशे में धुत ट्रैक्टर ड्राइवर ने खोया होश,रेफर हुआ बनारस भभुआ(सदर).बुधवार की शाम 6 बजे भगवानपुर थाना क्षेत्र के खीरी गांव के समीप नशे में धुत एक ट्रैक्टर चालक ने अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे दुकान को तोड़ते हुए एक घर में जा घुसा. अनियंत्रित ट्रैक्टर के धक्के से ट्रैक्टर चालक सहित तीन लोग घायल […]
त्रनशे में धुत ट्रैक्टर ड्राइवर ने खोया होश,रेफर हुआ बनारस भभुआ(सदर).बुधवार की शाम 6 बजे भगवानपुर थाना क्षेत्र के खीरी गांव के समीप नशे में धुत एक ट्रैक्टर चालक ने अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे दुकान को तोड़ते हुए एक घर में जा घुसा. अनियंत्रित ट्रैक्टर के धक्के से ट्रैक्टर चालक सहित तीन लोग घायल हो गये. जिसमें गंभीर रूप से घायल ट्रैक्टर चालक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि भगवानपुर थाना क्षेत्र के गोबरछ गांव में रविदास जयंती समारोह मनाया गया था. उक्त गांव में आये सजावट के सामान को लेकर ट्रैक्टर चालक उसे वापस करने रामगढ़ गांव गया हुआ था.वापस आने के क्रम में ट्रैक्टर के चालक ने भगवानपुर में जम कर शराब पी ली उसके बाद उक्त ड्राइवर ट्रैक्टर लेकर वापस अपनी गांव की ओर चला.आने के क्रम में ही गोबरछ गांव से पूर्व खीरी गांव के समीप ड्राइवर ने ट्रैक्टर पर से अपना नियंत्रण खो दिया और उक्त गांव के करीब सड़क के किनारे स्थित साइकिल की एक दुकान को तोड़ते हुए पास स्थित श्रवण गोंड़ के घर में जा घुसी.ट्रैक्टर की चपेट में आकर साइकिल दुकान का मालिक श्रवण गोड़ व बीरबल कुमार बुरी तरह से घायल हो गये वहीं इस दुर्घटना से ट्रैक्टर का चालक सोनू कुमार को भी काफी चोटें आयी.बाद में मौके पर जुटे ग्रामीणों द्वारा घायल हुए लोगों को इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया जहां ट्रैक्टर ड्राइवर की गंभीर स्थिति पर उसे चिकित्सकों ने बनारस रेफर कर दिया. वहीं अन्य दो घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.