जमीन हड़पने का लगाया आरोप

न्याय के लिए धरने पर बैठा पूरा परिवार भभुआ (नगर) : इंसाफ के लिए दर-दर की ठोकर खाने के बाद एक परिवार न्याय की आस में समाहरणालय की गेट पर धरने पर बैठ गया है. गौरतलब है कि समाहरणालय गेट पर बुधवार को मोहनिया के असगर अली खां अपनी पत्नी व बच्चों के साथ धरने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 7:26 AM
न्याय के लिए धरने पर बैठा पूरा परिवार
भभुआ (नगर) : इंसाफ के लिए दर-दर की ठोकर खाने के बाद एक परिवार न्याय की आस में समाहरणालय की गेट पर धरने पर बैठ गया है. गौरतलब है कि समाहरणालय गेट पर बुधवार को मोहनिया के असगर अली खां अपनी पत्नी व बच्चों के साथ धरने पर बैठे हैं.
पीड़ित का आरोप हैं कि उनकी जमीन पर धोखे से कब्जा किया जा रहा है. पीड़ित असगर अली खां ने बताया कि उनकी जमीन को उनके रिश्तेदारों ने धोखे से लिखवा कर बेच दिया. उस जमीन पर एडीएम के ड्राइवर ने कब्जा कर लिया है.
असगर अली ने आरोप लगाया है कि जब इसका विरोध किया गया, तो ड्राइवर ने गाली-गलौज की. पीड़ित का आरोप है कि जब वह यह मामला लेकर मोहनिया थाना गया व वहां जमीन के कागजात दिखाये, तो मोहनिया के एक वकील गोपाल लाल से मामले को सुलाझने को कहा. लेकिन, इससे भी कोई निष्कर्ष नहीं निकला व जमीन पर एडीएम के ड्राइवर का कब्जा जारी रहा.
पीड़ित ने बताया कि जब उसने इसका दोबारा विरोध किया, तो मोहनिया के थानाध्यक्ष ने उसके साथ मारपीट की व दोबारा जमीन की ओर न जाने की चेतावनी दी. पीड़ित ने बताया कि उसने इस मामले में मोहनिया एसडीएम कोर्ट व मोहनिया के अनुमंडल पुलिस अधिकारी को भी आवेदन दिया, लेकिन मामले पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.

Next Article

Exit mobile version