चापाकल के पानी में जहर की आशंका से दहशत
भभुआ (नगर) : भभुआ प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय, दरौली में सोमवार को उस समय अफरा–तफरी मच गयी जब विद्यालय में एमडीएम बनाते समय चावल बनाने के लिए रसोइया द्वारा पानी उबाला जा रहा था.
चावल बनाने के लिए उबल रहे पानी के खौलने के बाद पानी में झाग निकलने लगा और पानी जब ठंडा हुआ तो सफेद पदार्थ बरतन में जम गया. यह देख रसोइया रीता देवी, राजमुनी कुंवर, इंदू देवी, कलावती देवी, चंद्रावती देवी व उर्मिला देवी ने इसकी शिकायत विद्यालय के एमडीएम प्रभारी रामानंद सिंह से की.
आनन–फानन में रामानंद सिंह ने इसकी सूचना एमडीएम प्रभारी अभय कुमार सिंह को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एमडीएम प्रभारी अभय सिंह, भभुआ के बीडीओ रजनीकांत ओझा, बीइओ व थानाध्यक्ष मिथिलेश जायसवाल ने मामले की जांच की. सोमवार को इस स्कूल के शिक्षक,रसोइया और गांववाले चापाकल में जहर डाले जाने की आशंका से दहशत में आ गये.
विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्रीनिवास उपाध्याय द्वारा आनन–फानन में इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी गयी. मौके पर पहुंचे अधिकारियों द्वारा चापाकल का पानी एवं खौले हुए पानी का सेंपल फौरेंसिक लेब्रोटरी को भेजा गया. साथ ही चापाकल को सील कर दिया गया.